बिहार में वैसे तो कई नाम चर्चा में है। लेकिन नीतीश कुमार को उपेन्द्र कुशवाहा से आखिर क्यों लगता है डर? यह सवाल अहम है। क्योंकि नीतीश की पुलिस ने रालोसपा नेता कुशवाहा की पिटाई कर दी। इससे उनका दायां हाथ जख्मी हो गया।सवाल यह है कि उपेन्द्र से इतनी अदावत आखिर क्यों करते है नीतीश। बिहार में नीतीश कुमार सत्ता में आये तो कुशवाहा और कुर्मी राजनीति की बदौलत। बाद में वे बीजेपी के कारण सवर्णो का वोट भी हासिल करने लगे। लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश के कुशवाहा वोट को एक तरह से अपनी ओर कर लिया। कुशवाहा बिरादरी में वैसे तो जदयू में कई नेता है, लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा के बराबरी का कोई नहीं है। कुशवाहा ईमानदार के साथ साथ मृदुल स्वभाग के भी है। राजनीति में उपेन्द्र कुशवाहा का चेहरा इन दिनों बिहार में गुंजायमान हो रहा है। इसको लेकर सबसे अधिक डर नीतीश को ही लग रहा है क्योंकि लोजपा एवं बीजेपी को तो नीतीश कुमार घुटना टेकवा चुके है। लालू को बिहार में जिस वोट बैंक पर एकाधिकार है। वह नीतीश का वोट कभी रहा नहीं। कांग्रेस के वोट व बीजेपी के वोट से नीतीश को कम तर मतलब ही है। ऐसे में नीतीश तो कुश व कुर्मी की राजनीति में परान्गत थे। लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा ने कुशवाहा वोट पर कब्जा जाम लिया।
- पुलवामा आतंकी हमले के दोषियों को सजा दी जाएगीः प्रधानमंत्री ...
- समस्तीपुरः विधानसभा में गूंजा रधुबर राय हत्याकांड का मामला ...
- बुरा ना मानो होली है फेज-1: बात बनाने का नम्बर वन गुरूजी मोदी ...
- (अंक-3) पड़तालः मोदी का जुमला @काला धन वापसी ...
- (अंक -2 ) पड़तालः हवा हवाई घोषणा@सांसद आदर्श ग्राम योजना ! ...