
You must need to login..!
Description
शिवाजीनगर पुलिस द्वारा घुस लेते वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी। आनन फानन में दरभंगा जोन के आलाधिकारी सक्रिय हो गये। एसपी हरप्रीत कौर ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुये संबंधित एसआई को निलंबित करते हुये हिरासत में लिया है। सूत्र बतातें है कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रहीं है। बता दें कि एक मामले में नाम हटाने के लिए बतौर रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था। निलंबित एसआई द्वारा नाम हटाने के मामले में रोसड़ा के एसडीपीओ को भी राशि देने की बात कहीं जा रहीं है। ऐसे में एसडीपीओ भी जांच के दायरे में आ सकते है। वैसे आप कह सकते है कि रोसड़ा अनुमंडल की पुलिस इन दिनों वाहन जांच से लेकर केस करने व केस से नाम हटाने व जोड़ने में धड़ल्ले से रिश्वत की बात करने से बाज नहीं आ रहीं है। अनुमंडल क्षेत्र में दलालों का नाम भी तय है। हर काम के लिए राशि भी तय है। वीडियो सामने नहीं लाया जाता तो कई निर्दोष दोषी हो जाते व कई दोषी का नाम आसानी से निकल जाता। वैसे यह मामला अभी चर्चा में हैं।
वायरल वीडियो जिसके बाद हुई कार्रवाई।
https://www.facebook.com/ravindranath.singh.50/videos/1769677796510991/?t=8