
You must need to login..!
Description
शिवाजीनगर प्रखंड के बलहा गांव उस समय दहल उठा जब मणिकान्त चैधरी के बड़े पुत्र अमरेश कुमार चैधरी उर्फ अनमोल चैधरी की मौत की खबर गांव पहुॅंची। देवनपुर चैक पर ब्रेजा नाम की एक गाड़ी जो शिवनाथपुर भुतहा गांव से शिवाजीनगर की ओर जा रही थी। उक्त वाहन ने पीछे से अमरेश कुमार की मोटरसाईकिल को अपने लपेटे में लेकर तकरीबन एक किलोमीटर से घसीट दिया। इस दौरान मोटरसाईकिल ब्रेजा वाहन में फंस कर घिसिटता रहा। दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी अनमोल को दरभंगा भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को भापकर पटना रेफर कर दिया। पटना जाने के रास्ते में अनमोल की मौत हो गयी। मौत की खबर गांव पहुॅंचते ही गांव दहल उठा। आज सुबह जब शव गांव पहुॅंचा तो शुभचिन्तकों एवं परिजनों के क्रंदन से माहौल अचानक गमगीन हो गया।अपने पु़ की मौत से गमगीन मणिकान्त चैधरी एवं उनके परिजनों को सांत्वना देने के लिए हजारों की भीड़ उनके घर पर आते जाते रहे। अनमोल अपने पीछे तीन संतान एवं पत्नी छोड़ गये है। सांत्वना देने वालों में डाॅं अभय कुमार मिश्र बबलु, संजय सिंह, रणनिर्भय कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, नन्द कुमार चैधरी, बुधन पासवान, राजेन्द्र शर्मा, दिनेश चैधरी, राम उपासक चैधरी, दिलीप सिंह, राम सागर शर्मा, समेत रोसड़ा एवं शिवाजीनगर प्रखंड के सैकड़ों लोग शामिल है।