
You must need to login..!
Description
रोसड़ा के गुदरी बाजार में मोटरसाईकिल की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने उड़ाये व्यवसायी से 1.35 लाख रूपये। बालू -गिट्टी विक्रेता ठाहर बसढ़िया पंचायत के लक्ष्मीपुर निवासी रामजुलूम यादव का पुत्र मुकेश कुमार यादव गुरूवार को बैंक आॅफ इंडिया की रोसड़ा शाखा से एक लाख पैंसठ हजार रूपये निकाल कर गुदरी स्थित श्याम किशोर साहु के जेवर दुकान पर पूर्व का बकाया तीस हजार देने गया, इधर बैंक से ही पीछा कर रहे शातिर अपराधियों डिक्की तोड़कर शेष एक लाख पैंतीस हजार रूपये उड़ा लिये। घटना की सूचना पर रोसड़ा पुलिस ने घटना स्थल एवं बैंक के सीसीटीवी फूटेज में जांच पड़ताल की। शातिर तीन अपराधी दो बाईक से थे। इसकी शंका स्पष्ट दिखी। बैंक से लेकर घटना स्थल तक दो शातिर पीछा करते हुये दिख रहे है। बाईक अपाचे एवं पैशन प्रो बताया गया है। जो नम्बर संदेह के घेरे में है वह मुजफ्फरपुर का आरसी युक्त चर्चा में है।वैसे पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधियों तक पहुॅंचने के फिराक में है। पीड़ित द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी हेतू आवेदन दिया गया है।