
You must need to login..!
Description
प्रखंड के ठाहर बसढ़िया पंचायत में मनरेगा भवन पर हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान शिक्षकों ने अपनी मांगों को भी रखते हुये कहा कि समाज के हित के लिए शिक्षक हमेशा से तत्पर रहा है और आगे भी रहेगा। संकुल समन्वयक मो0 शहाबुद्दीन की अध्यक्षता में आयोजित कोरोना वायरस जागरूकता अभियान का संचालन मो श्मशीर खान कर रहे थे। इसे संबोधित करते हुये आईना समस्तीपुर मासिक पत्रिका के संपादक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज का हितैषी हमेशा से रहा है। देश- दुनिया आज कोरोना जैसे संकंमण युक्त बीमारी की चपेट में है। ऐसे में हमें अपनी पुरानी भारतीय संस्कृति की ओर मुखर होकर नमस्ते, सलाम आदि की ओर मुखर होने की जरूरत है। इस वायरस से बचाव के लिए साफ सफाई ही सबसे उत्तम उपाय है। इसलिए अधिक से अधिक सावधानी बरते। शिक्षक संघ के नेता अशोक कुमार ने भी विस्तार से कोरोना से बचाव के उपाय पर फोकस किया। इसके अलावे मदन कुमार, अनिल कुमार चैधरी, अमरजीत कुमार, मुकेश कुमार रमण जी, अनुपमा कुमारी, राम उपासक चैधरी, मुज्जफर अली, सकीर अहमद, सुबोध कुमार समेत काफी संख्या में शिक्षक शामिल रहे। इस दौरान हैण्ड वाश कर सबको दिखाया गया।