
You must need to login..!
Description
।।संजीव कुमार सिंह ।।
सुशासन का दावा करने वाली नीतीश कुमार एवं उनके विधायक राज कुमार राय को जीताने वाली देवधा पंचायत की जनता आज अपने किये पर पश्चाताप कर रहीं है। दस वर्षो से राज कुमार राय को अपना विधायक मानने वाली जनता जब देवधा-गौरीडीह ड़क से होकर गुजरती है तो वह सोचने को विवस हो जाती है कि आखिर मेरा यह हाल है तो सम्पूर्ण बिहार का क्या हाल हो रहा होगा ? बता दें कि बुधवार को जब इस सड़क की तस्वीर व्हाटसएप पर हमने भी देखी तो सहसा मेरे मन में तरह तरह के सवाल उठने लगे कि आखिर आज भी बिहार में ऐसी सड़कें है। उल्लेखनीय है कि देवधा से गौरीडीह जाने वाली यह सड़क करीब 4 किलोमीटर लम्बा है। इसरास्ते से प्रखंड हसनपुर से बेगूसराय जाने की दूरी कम होने की बात कही जा रही है। देवधा, गौरीडीह गांव के लोग इस सड़क को अपना मुख्य पथ मानते है। देवधा के कवि बुद्धिनाथ मिश्र एवं विजयव्रत कंठ ने अपनी रचनाओं के जरीये भी अपनी संवेदना व्यक्त की है।
देवधा.गौरीडीह सड़क की
हालत बहुत खराब।
आना जाना नामुमकिन है
सुनिए जरा जनाब ।।
वर्षा में कीचड़ ही कीचड़
शेष दिनों में धूल।
मंत्री संतरी नेता अफसर
सभी गये हैं भूल।।
ईंटकरण से वंचित अबतक
न पत्थर अलकतरा।
लोगों के जीवन पर लटका
बस खतरा ही खतरा।।
चुना है जनता ने जिनको
देखें नयन पसार।
अब विलंब न हो थोड़ा भी
शीघ्र करें उद्धार।।
Schöner Artikel! Danke .. Elmira Karel Clarkson
C’est vraiment intéressant, vous êtes un blogueur très compétent. J’ai rejoint votre flux rss et je suis impatient de chercher plus de votre merveilleux message. Aussi, j’ai partagé votre site web dans mes réseaux sociaux! Candie Guss Houser
If you want to use the photo it would also be good to check with the artist beforehand in case it is subject to copyright. Best wishes. Aaren Reggis Sela