
You must need to login..!
Description
एसपी दीपक रंजन द्वारा जिले में अपराध व विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने को नित्य नये नये हथकंडे अपनाये जा रहे है। लगातार जिले के विभिन्न थानों की घटनाओं पर नजर रख रहे एसपी ने दो थानों में नए थानाध्यक्षों की पोस्टिंग की है। इस दौरान शिवाजीनगर ओपी अध्यक्ष बृज किशोर सिंह उर्फ बीके सिंह को उजीयारपुर थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि नगर थाना के जेएसआई प्रेम कुमार भारती को शिवाजीनगर ओपी का नया थानाध्यक्ष बनाया है।जबकि तीन दिन पूर्व दलसिंहसराय थाना के जेएसआई सरोज कुमार को बिथान थानाध्यक्ष बनाया गया था। विदित हो कि पिछले दिन एनएच 28 पर ट्रैक्टर और ट्रॉली की लूट होने पर उजीयारपुर थानाध्यक्ष खुश्बुद्दीन को लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया था। जबकि पोस्टिंग के बावजूद बिथान थानाध्यक्ष के रूप में योगदान नही करने के कारण पवन कुमार को भी निलंबित किया गया था, जिसे फिलहाल में डीआईयू में पोस्टिंग की गयी है। इधर, एसपी के द्वारा ताबड़तोड़ पुलिस अधिकारीयों पर की गयी करवाई से महकमा में हड़कंप मचा हुआ है।
http://mewkid.net/buy-amoxicillin/ – Buy Amoxicillin Amoxicillin – Prix.achetercommander.fr ved.xipo.asnews.in.iwp.yr http://mewkid.net/buy-amoxicillin/